महराजगंज, 17 मई 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा तहसील निचलौल में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी।
जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी महोदय के समक्ष कुल 130 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा मौके पर ही 20 प्रकरणों को निस्तारित कर दिया गया। अवशेष जनशिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समयांतर्गत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
प्राप्त शिकायतों/आवेदनों में 30 राजस्व विभाग, 40 पुलिस, 60 ग्राम्य विकास व अन्य विभागों से संबंधित थे।जिलाधिकारी महोदय ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और निस्तारण आख्या को विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत स्तर पर देखें, ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित किया जा सके।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की समस्या सुनने के साथ ही उनको मिलने वाली पेंशन, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। जिनको उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था, उनके पात्रता की मौके पर जांच करवाते हुए आवेदन करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र गौतम, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, सीओ निचलौल अनुज सिंह, तहसीलदार अमित सिंह, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
