राममिलन गुप्ता
श्यामदेउरवा/ महराजगंज ( हर्षोदय टाइम्स) : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर रोड पर अमवा के चौराहे के समीप में कम्पीटिशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए सहयोग से तैयार की गई पुस्तकालय का शुक्रवार को श्रवण गुप्त ने फीता काट कर शुभारंभ किया। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर रोड पर स्थित भवन में लाइब्रेरी स्थापित की है। यह पहल स्वागत योग्य है। इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
दीपक कुमार गुप्त ने बताया कि इस लाइब्रेरी में 74 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही इसमें आरओ युक्त पानी, वाई फाई, किड्स रूम, अलग अलग शौचालय, 100 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। लाइब्रेरी संचालन हेतु दो लाइब्रेरियन की व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे रहेगा ।
श्रवण गुप्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लाइब्रेरी के बनने से युवाओं और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा, उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुस्तकालय के कार्य को और आगे बढ़ाना है और अपने बच्चों को पुस्तकालय के प्रति जागरूक करना है।


