आइपीएल मैच में जीत का जश्न मनाते हुए दो परिवारों में खूनी संघर्ष

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल/ महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सियरहीभार  में मंगलवार की रात आरसीबी और पंजाब के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी की जीत के बाद सियरहीभार गांव के एक चाय की दुकान पर जश्न मनाया जा रहा था। इसी दौरान कोल्ड ड्रिंक का ढक्कन खोलने समय कोल्ड ड्रिंक एक युवक के ऊपर गिर गया जिससे दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गया। धीरे धीरे दोनों परिवारों के लोग पहुंच गए और जमकर मारपीट शुरू हो गया। विवाद को शांत कराने पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग कौसर को धक्का लगने से गंभीर चोटें आईं हैं। परिजन उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं।

इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जन भर लोगों को हिरासत में ले लिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष  अभिषेक सिंह का कहना है कि मामले में फिरोज की तहरीर पर अहमद, इरफान, छोटू व राशिद तथा रमजान की तहरीर पर जुबेर, फिरोज, अफजल, मोहम्मद जैश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा एक पक्ष के मुबारक अली, अहमद रजा, इरफान खान, रमजान खान, नियामतुल्लाह, तबारक खान, तौगान अली व दुसरे पक्ष के मोहम्मद जैश, अफजल खां, फिरोज खां, जुबेद खां, मोहम्मद सफीक का शांति भंग में चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *