- एसएसपी ने त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की कि ऑनलाइन समीक्षा
गोरखपुर। आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली, श्री लक्ष्मी पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने जनपद के सभी एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं थाना प्रभारियों के साथ शुक्रवार को ऑनलाइन गोष्ठी की।
उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर होने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी नोडल अधिकारी एवं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र के आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देशित दिए। साथ ही अपने अपने क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं, स्वर्णकारों व माइक्रोफाइनेन्स कर्मियों के साथ मीटिंग कर उनके समस्याओं के निस्तारण कराने को कहा। कहा कि सभी नोडल अधिकारी एवं थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित होने वाली श्री लक्ष्मी प्रतिमा के पाण्डालों का निरीक्षण करें। इसके साथ ही क्षेत्र में पैदल तथा मोटर साइकिल के माध्यम से गश्त करें। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से निगरानी व स्थायी पिकेट व बैरियर लगाकर चेकिंग करें।
उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी व समस्त थानाध्यक्ष, थाना प्रभारी को पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों तथा पटाखा भण्डारण करने वाले स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानको को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। कहा कि समय रहते दीपावली के दौरान लगने वाले पटाखा बाजारो में सुरक्षा मानको के इंतजाम करने एवं फायर सर्विस की गाड़ियों की तैनाती की स्थिति को जांच लें। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके।