सिसवा क्षेत्र के हरपुर पकड़ी में विवाह भवन का भूमि पूजन कर विधायक ने रखी नींव

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

• हरपुर पकड़ी में 3.50 करोड़ की लागत से बनेगा विवाह भवन,

• आसपास के आठ–दस गांवों को होगा लाभ

• विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र में इन्वर्टर लगाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सिसवा बाजार/महराजगंज-  06 सितंबर 2025, शनिवार को जनपद अंतर्गत विकास खंड सिसवा के ग्राम पंचायत हरपुर पकड़ी में विवाह भवन निर्माण कार्य की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई। इस भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने किया।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक का आगमन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर हरपुर पकड़ी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर/एनएम सेंटर में हुआ। यहां स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया। इसी दौरान केंद्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिस पर विधायक ने सिसवा एमओआईसी को फोन कर तत्काल एक इन्वर्टर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत विधायक ने विधि-विधान से विवाह भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि गांवों में सामुदायिक विकास के कार्य तेजी से हों। लगभग 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह विवाह भवन हरपुर पकड़ी के अलावा आस-पास के आठ–दस गांवों के लोगों को भी सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।
विवाह भवन के निर्माण का कार्य एस.एस. इंफ्राजोन कंपनी को सौंपा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि तय समय सीमा में भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
इस तरह हरपुर पकड़ी में विवाह भवन का भूमि पूजन एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जो आने वाले समय में ग्रामीण जीवन को नई दिशा देगा।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रदीप मिश्रा, सचिव राहुल सिंह, क्षेत्र के सम्मानित प्रधानगण, कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने विधायक का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। विधायक ने भी जनता को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *