नई कोट में आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर, डीएम एवं एसपी समेत  जिलास्तरीय अधिकारी पहुंचे लोगों की समस्या सुनने

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा वनटांगिया ग्रामों में चलाया जा रहा है विशेष अभियान, जिला प्रशासन गांवों में पहुंचकर सुन रहा लोगों की समस्या।

जनकल्याण शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु मौके पर लिए गए आवेदन।

जनकल्याण शिविर प्रशासन को आपके द्वार तक लाने का माध्यम है : जिलाधिकारी

ग्रामवासियों ने की जिला प्रशासन के कदम की तारीफ।


महराजगंज, 06 सितंबर 2025, जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में वनटांगिया ग्राम नई कोट में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया।


ग्राम नई कोट ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में चौथे जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद के सभी अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। इससे पूर्व खुर्रमपुर, सोहगीबरवा और उसरहवा में भी जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। जनकल्याण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के विषय में अवगत कराया गया। इसके अलावा मौके पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भी कराया गया। जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित लेखपाल, सचिव व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति में उनके कार्यशैली के विषय ग्रामीणों से फीडबैक लिया। सचिव की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों से सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर जिलाधिकारी महोदय सचिव को फटकार लगाई और सचिव को कार्यशैली में सुधार लाने और नियमित रूप से गांव में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया सचिव को आवंटित क्लस्टर में सम्मिलित गांवों में रोस्टरवार ड्यूटी लगाएं और सुनिश्चित करें कि सचिव निर्धारित दिवस पर संबंधित ग्राम में उपस्थित रहे।


  जन कल्याण शिविर में दो–दो एसएचजी को आरएफ व सीआईएफ और तीन समूहों को सीसीएल प्रदान किया गया।
इसके अलावा जन कल्याण शिविर में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में 219 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 38 मरीजों के विभिन्न जांच किए गए, 06 ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया और 04 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इससे पूर्व 02 बच्चों का अन्नप्राशन और दो धात्री माताओं की गोद भराई जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर निराश्रित महिला पेंशन का वितरण किया गया। जनशिविर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा प्राप्त किया। इसके अलावा वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का आवेदन कराया गया।     
 जिलाधिकारी महोदय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनशिविर का उद्देश्य प्रशासन को आपके द्वार पर लाना है। शासन की मंशा है कि  योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो। शासन की इसी मंशा के अनुरूप आज पूरा जिला प्रशासन यहां उपस्थित है। ग्रामीण द्वारा अपनी समस्याओं से हमे अवगत कराया गया है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा आपकी सभी समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न योजनाओं के संदर्भ प्राप्त आवेदनों में निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी यहां के 418 किसानों को किसान सम्मान निधि, 377 ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, 207 लोगों को वृद्धावस्था, 445 लोगों को पात्र गृहस्थी व 21 को अंत्योदय कार्ड का लाभ मिल रहा है। 165 ग्रामीणों को पीएम आवास और 08 को सीएम आवास का लाभ प्राप्त हो रहा है। इससे स्पष्ट है कि गांव के प्रत्येक परिवार को एक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यदि इन योजनाओं का मौद्रिक मूल्य निकाला जाए तो प्रत्येक परिवार को एक बड़ी राशि सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जो व्यक्ति के साथ–साथ परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं की बेहतर डिलीवरी करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
  

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके स्थानीय कर्मचारी गांवों में नियमित रूप से आएं और अपने दायित्वों को पूरा करें। मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता हेतु कार्यस्थल पर सूचना पट्ट अवश्य लगाएं। साथ ही ग्रामीणों को पंचायत भवन से इसकी सूचना भी मांगने पर प्राप्त हो। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि पेंशन योजनाओं को निर्बाध रूप से संचालित रखने हेतु अपना केवाईसी अवश्य कराएं। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि  योजनाओं की निर्बाध लाभ को सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीणों को भी जागरूक होना चाहिए, जिससे न सिर्फ वे योजनाओं का लाभ उठा सकें बल्कि आवश्यक प्रक्रिया को भी समझें।
 

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी ग्रामीणों को शिविर में आने के लिए धन्यवाद कहा और अनुरोध किया कि अगर पुलिस से संबन्धित कोई मामला है तो उससे आप लोग अवगत करा सकते हैं। कहा कि पुलिस आपकी  सुरक्षा और आपके समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंच से ही पुलिस कर्मियों को लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके यथासंभव परस्पर सहमति पर आधारित और गुणवत्तापूर्ण समाधान करने का निर्देश दिया। कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन का पूरा प्रयास होगा कि आपकी सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।


  इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस अधीक्षक के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डीडीओ श्री बी.एन. कन्नौजिया ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने–अपने विभाग की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया, आवेदन की प्रक्रिया को समझाया और गांव में योजना से आच्छादित लोगों के बारे भी बताया।


  जनकल्याण शिविर में  सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, पीडी  रामदरश चौधरी, तहसीलदार नौतनवा  कर्ण सिंह सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *