हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। परतावल ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभागीय ग्रुप में एक शिक्षक द्वारा ब्राह्मण महिलाओंए पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षकों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, “एकेडमिक इन्फो परतावल” नामक व्हाट्सएप ग्रुप में बीती रात आरोपी शिक्षक ने आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किया। यह संदेश सामने आते ही ग्रुप में मौजूद शिक्षकों ने कड़ी आपत्ति जताई। खासकर महिला शिक्षकों ने इसे गरिमा के खिलाफ बताते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक ओम प्रकाश कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दोष सिद्ध होने पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि यह घटना न केवल महिला शिक्षकों का अपमान है, बल्कि पूरे शिक्षा विभाग की साख को धूमिल करती है। उनका स्पष्ट कहना है कि केवल विभागीय स्तर पर कार्रवाई पर्याप्त नहीं होगी, आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी जरूरी है।
