हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 08 सितंबर 2025, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा घोषित अंतिम परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। कुल 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।


जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण किया गया। इसी क्रम में जनपद महराजगंज के भी 08 अभ्यर्थियों -सच्चिदानंद पांडेय, संतोष कुमार मौर्या, आंशिक मोदनवाल, माधव प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश यादव, विनय कुमार, गरिमा सिंह और उपेंद्र गौड़ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी तथा जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उन्हें ईमानदारी व निष्ठा से सेवा करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार द्विवेदी, डीपीएम नीरज सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

