मासूम बच्चे को अंधेरे में उठा ले गया जंगली जानवर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जिले के जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के धोतियहवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की रात करीब तीन बजे गांव निवासी राममूरत मौर्य के घर में जंगली जानवर दुबक कर आया और मां के साथ सो रहे एक माह के मासूम बच्चे को उठा ले गया।

अभी मां कुछ समझ पाती, इससे पहले ही जानवर बच्चे को लेकर अंधेरे में गायब हो गया। मां ने जानवर के पीछे भागकर अपने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह सफल नहीं हो सकी। मासूम बच्चे को अपनी आंखों के सामने खोता देख मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

मासूम का कोई सुराग नहीं

घटना के 36 घंटे बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं मिल सका है। गांव में मातम पसरा है और लोग डरे हुए हैं। गांव के लोग अब अपने परिवार के साथ घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं। परिजनों ने अड्डा पुलिस चौकी पर इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले पर नौतनवा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। फिलहाल गांव में मातम और दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *