हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक 54 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी। महिला के सिर में गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामसभा चनकौली निवासी जमुना अपनी पत्नी सरस्वती को इलाज के लिए सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहे थे। जब वे मुख्य मार्ग से अस्पताल की ओर मुड़ ही रहे थे कि अचानक पीछे से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने सरस्वती देवी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला उछलकर दूर जा गिरीं और उनके सिर में गंभीर चोट आई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को तुरंत सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।
सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहा युवक नाबालिग है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
