सोनौली बॉर्डर पर श्रीलंकाई नागरिक दबोचा गया

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

समुद्री रास्ते से भारत में अवैध प्रवेश, नेपाल जाने की थी योजना; बिना दस्तावेज गिरफ्तार


महराजगंज। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर काम आई है। सोनौली इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने एक श्रीलंकाई नागरिक को अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास भारत में प्रवेश या नेपाल जाने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।


पुलिस अधीक्षक महराजगंज एवं इमिग्रेशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीमा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार रात करीब 9:45 बजे सोनौली कस्बे में इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ और जांच में उसकी पहचान श्रीलंका के नेगाम्बो निवासी केनेडी राजेन्द्रम (52) के रूप में हुई।


जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी समुद्री मार्ग के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और नेपाल जाने की फिराक में था। दस्तावेजों के अभाव में उसे तुरंत हिरासत में लेकर थाना सोनौली पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ, मानव तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *