जी डी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, छात्र-शिक्षक हुए शामिल

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार/महराजगंज- जी.डी.पब्लिक स्कूल भूजौली रोड कोठीभार क्षेत्र सिसवा बाजार में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख सिसवा) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

भारत को आजादी मिले 78 साल पूरे हो गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में घरों, दफ्तरों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाता है। इस अवसर पर गीत-संगीत, नाटक और भाषण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
स्कूली बच्चे नाटकों के माध्यम से शहीदों की अमर गाथाएं प्रस्तुत करते हैं। यह दिन हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी की याद दिलाता है। इस दिन देश के स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के बलिदान को याद किया जाता है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस वीर सपूतों के बलिदान को याद करने का दिन है। उन्होंने सभी से देश की एकता और विकास में योगदान देने का आग्रह किया। देश की प्रगति और सामाजिक सद्भाव की कामना की गई। कार्यक्रम की सफलता में सभी अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मि. योगेंद्र पासवान सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। इनमें प्रबंधक श्रीमती शारदा गुप्ता, B.N. सर, राम सर, रोहित, किशन, पूनम, नीतू, नेहा, सीमा, सुष्मिता, आकांछा, अनपूर्णा, मेनका पाण्डेय, नंदिनी, ज्योति, रंजू और संध्या इत्यादि लोग शामिल थे। अभिभावक समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *