एडवरटाइजिंग कंपनी की बड़ी लापरवाही, होर्डिंग गिरने से दबे दो लोग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के फरेंदा नगर पंचायत के एडवरटाइजिंग बोर्ड लगवाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।  नगर पंचायत आनन्द नगर के मिलगेट चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क के मध्य डिवाइडर के सटे पोल पर क्रेन से विज्ञापन का बोर्ड (होर्डिंग) टांगते वक्त क्रेन की बेल्ट टूट गई और विज्ञापन बोर्ड नीचे गिर गया। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना के वक्त वहां से दो युवक शहवान पुत्र कलीमुल्लाह उम्र 17 बर्ष व शमशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 18 वर्ष स्कूटी से आनन्द नगर जा रहे थे, बोर्ड की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये और स्कूटी भी चकनाचूर हो गयी।

इस दुर्घटना के बाद लोगो ने घर पर सूचना दी। तब परिजन व बाजार के लोग मिलकर दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा ले गये। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

इस वर्ष नगर पंचयात ने नगर क्षेत्र में देविका एडवरटाइजिंग कम्पनी को नगर में प्रचार के लिये बड़े पोल पर बड़ा बोर्ड (होर्डिंग) लगाने का एक वर्ष का ठेका मिला है। बताया जा रहा कि एडवरटाइजिंग कम्पनी द्वारा शुक्रवार की शाम बिना रास्ते को ब्लॉक किये क्रेन से बोर्ड को पोल पर टांगा जा रहा था। इसी बीच क्रेन का बेल्ट टूट गया और बोर्ड के नीचे दबकर स्कूटी सवार दो युवक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *