वाराणसी: जहरीली कफ सिरप सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई, दुबई से लाया जाएगा सरगना शुभम जायसवाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो वाराणसी

वाराणसी। जहरीली कफ सिरप सिंडिकेट का नेटवर्क तोड़ने में वाराणसी पुलिस को अहम सफलता मिली है। मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को दुबई से भारत लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरार चल रहे शुभम के खिलाफ जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार शुभम जायसवाल इस सिंडिकेट का सरगना है, जो अवैध रूप से जहरीली कफ सिरप की सप्लाई और वितरण में शामिल था। जांच में पता चला है कि भारत में हुई कई संदिग्ध मौतों और स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं में इस गिरोह की भूमिका सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से आरोपी को दुबई में ट्रेस किया है।

कमिश्नरेट पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के बाकी सदस्यों और सप्लाई चेन का खुलासा होने की पूरी उम्मीद है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने और अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *