महराजगंज मे एक नये गैंग का उदय,गैंग के सदस्यों ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में दुकानदार को पीटा , मुकदमा दर्ज ,‌ वाहन सीज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अशांति और समाज में खौफ फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – धर्मेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

परतावल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद में एक नये गैंग के उदय होने का मामला सामने आया है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार मार्ग पर स्थित एक आटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे 9070 गैंग के युवकों ने जमकर हंगामा किया। गैंग के सदस्यों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा मामले में दुकानदार की तहरीर पर चार लोगों के मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को दिए तहरीर में दुकानदार संतोष प्रजापति ने लिखा है कि वह अपने भाई अर्जुन के साथ अपने दुकान पर बाइक बना रहा था।

इसी बीच श्यामदेउरवा निवासी संजय आया और बाइक का स्लेटर तेजी से ऐंठने लगा। दुकानदार ने इंजन खराब होने का हवाला देते हुए मना किया तो संजय गाली देने लगा। दुकानदार के विरोध करने पर मारपीट करने लगा। इसी दौरान संजय ने फोन कर 9070 गैंग के युवकों को बुला लिया।

गैंग के युवक आते ही दुकानदार संतोष और उसके भाई अर्जुन की पिटाई शुरू कर दी। दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही गैंग के युवक मौके से फरार हो गए।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 9070 नाम का मोबाइल में एक गैंग चलता है जो कप्तानगंज से संचालित हो रहा है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। दुकानदार की तहरीर पर संजय, विपिन, कृष्णा, करन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

ह्वाट्सएप ग्रुप से हुआ 140 युवकों के गैंग का पर्दाफाश

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार के साथ मारने-पीटने वाले एक युवक के मोबाइल की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उनका एक 9070 नाम का ग्रुप है। ग्रुप में 140 सदस्य हैं। ग्रुप के चार एडमिन है।

फोटो व वीडियो में गैंग के सदस्य अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से सभी युवकों की पहचान कराई जा रही है। अशांति फैलाने वाले व समाज में खौफ पैदा करने वाले इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *