महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली विवाहित महिला ने गांव के ही युवक पर अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला ने तहरीर के माध्यम से बताया कि उसके पति रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर रहते हैं। इस बीच हमारा संपर्क गांव के एक युवक से हो गया। आरोपित युवक ने शारीरिक संबंध बनाए तथा चुपके से अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिया। जब हमने पिछले एक वर्ष से बोलचाल व संबंध नहीं रखा तो आरोपित युवक परेशान करता रहा। वह बार बार फोटो वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता रहा। इस बात का विरोध करने पर उसके भाई ने मेरी पिटाई कर दी और आरोपी युवक ने बात न मानने पर अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया की आरोपी युवक तथा उसके भाई पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
