हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज। रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी मनीष गुप्ता की सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस ने गुरुवार को नकली स्पार्क्स चप्पलों के अवैध व्यापार का बड़ा जाल पकड़ा। पुलिस ने तीन जगहों से कुल 402 जोड़ी नकली चप्पलें बरामद कर दो दुकानदारों समेत एक अज्ञात गोदाम संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मनीष गुप्ता को सूचना मिली थी कि श्यामदेउरवा क्षेत्र में रिलैक्सो कंपनी के नाम पर नकली स्पार्क्स चप्पलों की बिक्री हो रही है। इस पर वह थाने पहुंचे और पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी में शामिल हुए।

सबसे पहले पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनिकेत सिंह के नेतृत्व में फैन्सी बूट हाउस पहुंची, जहां दुकानदार अब्दुल कलाम (निवासी सोनकटिया) की दुकान से 72 जोड़ी नकली चप्पल बरामद हुईं। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह माल हाटा बाजार, कुशीनगर से खरीदकर लाता है।
इसके बाद टीम एसके फुटवियर्स पहुंची। दुकानदार जियाउद्दीन (निवासी सोनकटिया) के यहां से 75 जोड़ी नकली चप्पलें मिलीं। उसने खुलासा किया कि वह माल मोहम्मदपुर स्थित एक गोदाम से खरीदता है।
पुलिस जब बताए गए गोदाम पर पहुंची तो वहां 255 जोड़ी नकली चप्पलों का भंडार मिला। गोदाम किराये पर किसने लिया था, इसका पता नहीं चल सका।
इस तरह तीनों स्थानों से कुल 402 जोड़ी नकली स्पार्क्स चप्पलें बरामद की गईं। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मनीष गुप्ता की तहरीर पर अब्दुल कलाम, जियाउद्दीन और अज्ञात गोदाम संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

