सुनील विश्वकर्मा/हर्षोदय टाइम्स
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद महराजगंज के सिसवा नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर विभिन्न अंजुमनों ने मिलकर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। इसमें मोहम्मद साहब के कार्यों को याद किया गया। सभी लोगों को नेकी के रास्ते पर चलने के लिए बताया गया।
आज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद ए मिलादुन्नबी पर झांकी एवं डीजे के साथ जूलूस निकाला गया। ईद ए मिलादुन्नबी जिसे बारावफात के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन पैंगबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ इसलिए मुसलमान भाईयों द्वारा मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई जाती है।
जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग ‘सरकार की आमद – मरहबा ‘ के नारे लगाते नजर आए। ईद-मिलाद- उन-नबी का जुलूस सिसवा कस्बे के रेलवे ढाला,नौका टोला, मिसकारी मोहल्ला, गोपाल नगर, स्टेट चौराहा सहित बिस्मिलनगर (पिपरिया), मीराबाई नगर (कोठीभार), लोहेपार इत्यादि नगरों में भ्रमण किया गया। पूरे जुलूस में मौलाना नात शरीफ पढ़ते रहे। जुलूस में शामिल लोग झंडे लहराते नजर आए। जूलूस मे सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बच्चे-बच्चियों के साथ युवा वर्ग भी शामिल रहा। भीड़ को देखते हुए कोठीभार पुलिस शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुरे कस्बे में जुलूस के साथ तैनात रही।