मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चंद्र त्रिपाठी
नौतनवां/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व पुर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अखिलेश सिंह के आवास पर आज पुर्वांचल किसान यूनियन की कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना है। ऐसे में कुंवर अखिलेश सिंह अपने दल-बल के साथ 10 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य तथा पुर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अखिलेश सिंह ने आज कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पुर्वांचल के इस नेता का महराजगंज जनपद में एक बड़ा जनाधार है ऐसे में वह अपने कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करना चाहते हैं।
कुंवर अखिलेश सिंह ने कोर कमेटी की बैठक के बाद हर्षोदय टाइम्स के मंडल प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पिछले दस सालों में मैंने अपने किसी भी समर्थक या कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया भले ही केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार रही हो। उन्होंने कहा कि जनपद के नौतनवां, फरेंदा, पनियरा, महराजगंज सदर और सिसवा विधान सभा क्षेत्र के लोगों में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। जनता उनसे पूरी तरह ऊब चुकी है और अब बदलाव चाहती है। इस बार पंकज चौधरी से आर-पार की लड़ाई होगी। उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। जहां तक बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम का सवाल है जनपद में उन्हें कोई जानता तक नहीं है।