उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद किया है। तस्कर नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई नेपाल में देते। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद सभी अभ्युक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि नौतनवां थाना क्षेत्र के बैरियहवा गांव के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार लोगों के पास से नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नशे के सौदागर अवैध इंजेक्शन की खेप को अवैध रास्ते से नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
इस संबंध में एसओ नौतनवां मनोज कुमार राय ने बताया कि अराजी सरकार उर्फ बैरियहवा मे मुखबिर की सूचना पर एसएसबी जवानों के साथ घेराबंदी किया गया तो दो बाइक पर सवार होकर चार युवक पगडंडी मार्ग होते हुए नेपाल जा रहे थे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगे। जवानों ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया।उनकी तलाशी ली गई तो दो 2667 एम्पुल नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
अभियुक्तों के दोनों बाइक और दो सेट मोबाइल फोन को भी सीज कर दिया गया है।
पकड़े गए तस्करों की पहचान कुतुबुद्दीन पुत्र सलीम निवासी सिंहपुर कला, इमरान पुत्र गफ्फार निवासी परसौनी कला टोला पड़रहवा, नसरुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र मो रजा अराजी महुअवा, पल्लु उर्फ आमिर खान पुत्र सफीक खान के रूप में हुई। सभी अभियुक्त नौतनवा और सोनौली थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।