हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को जल जीवन मिशन की निर्माणाधीन परियोजना, गोशाला और उच्च प्राथमिक विद्यालय महलगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पंप हाउस और ओएचटी को तीन माह के भीतर हर हाल में पूर्ण करने का आदेश दिया। गोशाला में वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य को व्यवस्थित ढंग से कराने के साथ-साथ पशु आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ सदर को पशुओं के लिए गोशाला में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का आदेश भी दिया।
मनरेगा पार्क का सुंदरीकरण कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहाँ अप्रयुक्त अतिरिक्त कक्ष देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया और बच्चों से उनके सिलेबस से जुड़े प्रश्न पूछे। लेखन क्षमता की जांच कर सुधार के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को मनोयोग से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया।
