हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत तरकुलवा तिवारी में जल निगम विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए सड़क किनारे व रास्तों पर गड्ढे खोदे गए, लेकिन उन्हें ठीक ढंग से भरा नहीं गया।
बरसात के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और खतरनाक हो गई। कई बार वाहन फिसलकर पलटते-पलटते बचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई जगह गड्ढे अधूरे ही छोड़ दिए गए हैं, जिससे राहगीरों को बड़ी दिक्कत हो रही है।
ग्रामीण मोहम्मद जान खान, कमलेश तिवारी, नसीब अहमद, जरीफ, तैश बक्शीश, कृष्ण पटेल, सनोज साहनी और संतोष श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग से मांग की है कि अधूरे कार्य को तुरंत पूरा कराया जाए और रास्तों को दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
