पति-पत्नी के झगड़े में बीच-बचाव करने गई महिला की मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सिर में गंभीर चोट लगने से अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में मातम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले  के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बलुआ डेरा टोले में रविवार को घरेलू विवाद के बीच एक बड़ी दुखद घटना सामने आई। यहां 55 वर्षीय फातिमा अपनी बेटी और दामाद के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने गई थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। झगड़े के दौरान हुए धक्का-मुक्की और मारपीट में फातिमा को सिर में गंभीर चोट लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही फातिमा अपनी बेटी और दामाद को शांत करने का प्रयास कर रही थीं, उसी दौरान अचानक हुए हमले में उनके सिर पर चोट लग गई। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिवारजन और ग्रामीण उन्हें आनन-फानन में नज़दीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज शुरू किया, लेकिन चोट गहरी होने के कारण हालत लगातार बिगड़ती चली गई और देर रात इलाज के दौरान फातिमा ने दम तोड़ दिया।

इस अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी, जो बेहद ही दर्दनाक है। परिवारजन गहरे सदमे में हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। भिटौली थाना पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी ली और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गांव के लोग बताते हैं कि फातिमा अपने शांत स्वभाव और मिलनसार व्यवहार के लिए जानी जाती थीं। उनकी मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में गहरा आघात पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *