सड़क की गुणवत्ता पर सवाल ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महराजगंज : सदर तहसील के लक्ष्मीपुर देउरवा तथा बभनौली दो किलोमीटर लम्बी सडक की गुणवत्ता पर सवाल खडा करते हुए आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों गावों को जोड़ने वाली लगभग दो किलोमीटर लम्बी सड़क विगत पांच वर्षो से काफ़ी खस्ताहाल अवस्था मे था। सड़क पर चलना काफ़ी कष्ट देने वाला हो गया था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद उक्त सड़क का मरम्मत कार्य विगत एक सप्ताह से चल रहा है। मरम्मत कार्य के शुरू से ही ग्रामीणों ने इसकी गुडवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया था। बीते दो दिन पूर्व हुई बरसात मे सड़क की गिट्टीया जगह जगह उखड़ गई है। ग्रामीणों ने इसका एक विडिओ भी बनाकर सोसल मिडिया पर डाले हैँ। जो काफ़ी वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है की यदि दो दिन की बारिश मे सड़क उखड़ जा रही है तो बारिश बीतते ही सड़क का अस्तित्व खत्म हो जायेगा। आज ग्रामीण काफ़ी आक्रोषित होकर सड़क की गुड़वत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया और प्रसाशन से सड़क की गुडवत्ता जाँच करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों मे सामवेद तिवारी, मन्नान सिद्दीकी, श्यामसुंदर चौहान,विनय वर्मा, रुस्तम अली, अमन शाह, रियाज शाह, परमेश्वर गुप्ता, व्यास तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *