प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर महिलाओं ने पत्रकार के परिवार से की मारपीट, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

“घोटाले की खबर छापना पड़ा भारी, प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर पत्रकार परिवार पर हमला”

महराजगंज जनपद के विकासखंड सिसवा के ग्राम सभा परसा गिदही में विकास कार्यों में कथित धांधली उजागर करने वाले पत्रकार को सच्चाई सामने लाना भारी पड़ गया। पत्रकार की खबर से खिन्न होकर प्रधान प्रतिनिधि ने कथित तौर पर महिलाओं को उकसाया, जिसके बाद पत्रकार के परिवार पर हमला बोल दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, स्पष्ट आवाज समाचार पत्र के संवाददाता मार्कण्डेय द्विवेदी ने 21 अगस्त को ग्राम सभा में हैंडपंप रिबोर और सफाई मद में सरकारी धन के घोटाले की पोल खोली थी। इसी बीच रास्ते को लेकर विपक्षी पक्ष से उनका विवाद भी चल रहा था।

इसी विवाद और खबर से नाराज़ होकर प्रधान प्रतिनिधि ने कथित तौर पर विपक्षी महिलाओं को ललकारा। इसके बाद पत्रकार के घर की महिलाओं से भिड़ंत कर दी गई। मारपीट के दौरान पत्रकार के भाई  की पत्नी को गांव की महिलाओं ने पटक दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना में पत्रकार मारकंडे द्विवेदी के भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *