पनियरा/ महाराजगंज। नगर पंचायत पनियरा में स्थित न्यू ज्योति हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की मौत का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज श्रीकांत शुक्ला द्वारा गठित की गई जांच टीम ने एक सप्ताह पूर्व मृतका के घर पहुंच कर उसके पति रामू से पूछताछ किया और वापस आकर न्यू ज्योति हॉस्पिटल का भी जांच पड़ताल किया।
इस जांच टीम के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल की जांच की गई उनके द्वारा बताया गया कि जांच रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित किया जायेगा। परंतु एक सप्ताह बीतने के बावजूद भी सीएमओ द्वारा जांच रिपोर्ट में क्या हुआ मिडिया में प्रेस नोट जारी नहीं किया गया। जो दर्शाता है कि जांच रिपोर्ट में लीपा पोती हो रही है और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक मामले को शट आउट कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला से बात करने पर उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला देते हुए बाद में फोन करने को कहा। जो दर्शाता है कि मामले को मैंनेज करने की कोशिश की जा रही है वरना एक सप्ताह बीतने के बावजूद भी जांच रिपोर्ट नहीं बताया जा रहा है।
