हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज जिले के विकास खंड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा गणेशपुर टोला तुलसीपुर के ग्रामीण जल निकासी की समस्या से बुरी तरह त्रस्त हैं। नाली और निकासी की व्यवस्था ठप होने से पूरे गांव में जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन नारकीय स्थिति में पहुँच गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में हालात और भयावह हो जाते हैं। गंदा पानी घरों में घुस आता है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित होती है। बीमारियों का खतरा हर समय मंडराता रहता है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इसी उपेक्षा से क्षुब्ध होकर रविवार को ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सूरज शुक्ला, खदेरू प्रजापति, नन्दलाल, जितेन्द्र शुक्ला, सहगल खान, मेराज, अनिल, सलमान, राज उपाध्याय, प्रिंस उपाध्याय, अमन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल समाधान की मांग उठाई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों का सवाल है—“क्या प्रशासन किसी बड़ी महामारी या हादसे का इंतजार कर रहा है?”
