मोबाइल चला रहे युवक को डंसा जहरीला नाग, जाम में फंसने से समय से नहीं मिल पाया ईलाज, मौत

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

  • सीएचसी रामकोला पर उपलब्ध नहीं था सांप काटने का ईलाज
  • लोगों में रोष, अगर रामकोला सीएचसी पर हो जाता ईलाज तो बच सकती थी युवक की जान
  • किशन कुशवाहा की असामयिक मौत बेहद दुखद, सीएचसी पर हर हाल में उपलब्ध कराया जाएगा एन्टीवेनम दवाएं : दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, ब्लाक प्रमुख, रामकोला

अजय कुमार पाठक कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। चंदरपुर गांव में मोबाइल चला रहे 35 वर्षीय किशन कुशवाहा को जहरीले किंग कोबरा ने डस लिया। युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर खखार टोला गांव निवासी किशन कुशवाहा के साथ हुई। किशन किसी काम से चंदरपुर गांव गए थे। वहां वे फर्श पर लेटकर मोबाइल चला रहे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से एक जहरीला किंग कोबरा आया। सांप ने उनके हाथ में काट लिया।

सांप के काटते ही किशन जोर से चिल्लाए। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने उन्हें बाइक से जिला अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। रास्ते में जाम के कारण कुछ देर हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। लेकिन तब तक हालत बिगड़ चुकी थी। कुछ ही देर बाद किशन ने दम तोड़ दिया।

मौत की सूचना मिलते ही परिवार वाले रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। मां, पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की खबर गांव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक छा गया।

उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रोष प्रकट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। ठाकुर नीरज गोविन्द राव ने लिखा है रामकोला सीएचसी क्यों नहीं ले गए, इस समय सभी सरकारी हॉस्पिटल में एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अम्बरीष कुन्दू ने लिखा है कि आज रामकोला सीएससी में बराबर दवा रहता तो यही इलाज हो गया होता जिला दूर होने के कारण मृत्यु हो गई।

उक्त घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने कहा कि युवक की असामयिक मौत होना बहुत दुखद है। सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही रामकोला सीएचसी पर एण्टीवेनम दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करवाने का प्रयास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *