नियम तोड़कर यूरिया बेचने वाले 9 दुकानदारों पर गिरी गाज, लाइसेंस निलंबित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी और अनियमित बिक्री पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के आदेश पर जांच के बाद 9 उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, एक टन से अधिक यूरिया खरीदने वाले कई खरीदारों की जांच कराई गई। स्थानीय स्तर पर सत्यापन और लखनऊ से आई जांच टीम की रिपोर्ट में सामने आया कि कुछ दुकानदारों ने नियम विरुद्ध यूरिया बेचा है। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इन दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर नोटिस जारी कर दिया।

इनका लाइसेंस हुआ निलंबित

खान फर्टिलाइजर, हूरपुर तिवारी

अम्बर खाद भंडार, ललमन पैसिया

शिव संकल्प एग्रो टेक, धनेरही

विवेक ट्रेडर्स, करमहवा

ओम ट्रेडर्स, रमगढ़वा

मा जायसवाल सेवा केंद्र, लक्ष्मीपुर

मा दुर्गा भंडार, बेलवा खुर्द

लक्ष्मी ट्रेडर्स, बलवंतपुर

जय महाकाल खाद भंडार, ललपुर बुजुर्ग
जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य उर्वरक विक्रेताओं को भी चिह्नित किया जा रहा है। जिन खरीदारों के पास कृषि योग्य भूमि नहीं है, फिर भी उन्होंने बड़े पैमाने पर यूरिया खरीदी है, उन्हें भी नोटिस भेजने की तैयारी है।


प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अपनी वास्तविक जरूरत और भूमि के अनुसार ही यूरिया खरीदें। जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और अतिरिक्त भंडारण से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *