हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 31 अगस्त 2025। आगामी पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आयोजक शासन की गाइडलाइंस का पालन करें। जुलूस/कार्यक्रम से पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी और किसी अप्रिय स्थिति की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस मार्ग से अनावश्यक झंडे-बैनर हटवाए जाएं, विद्युत तारों व खंभों की मरम्मत हो तथा संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने परस्पर भाईचारे की अपील करते हुए कहा कि परंपरागत आयोजनों की ही अनुमति दी जाएगी, किसी नई परंपरा की शुरुआत न हो। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाने और बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए।
दोनों समुदायों के लोगों ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि त्योहार आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाए जाएंगे। बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार वर्मा, सभी एसडीएम-सीओ सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

