हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। 31 अगस्त 2025। सांसद खेल स्पर्धा की सॉफ्ट लॉन्चिंग के तहत तीसरे दिन रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महिला जिला चिकित्सालय से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
युवा कल्याण विभाग व क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रैली में कुल 48 बाल साइकिल चालकों ने भाग लिया। रैली शाहू जी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई, जहां सबसे पहले पहुंचने वाले 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इसके बाद खेल विभाग की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण और शहरी स्तर पर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ होने के बाद से खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 21 सितंबर से प्रतियोगिता के फार्म सभी स्थानों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, युवा कल्याण अधिकारी वैभव कुमार सिंह, ओलंपिक संघ अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
