हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के ग्राम सभा तरकुलवा तिवारी से डेरवा गांव तक मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर हालत में है । इस क्षेत्र के ग्रामीणों को इस मार्ग पर बाइक और अन्य साधन से आने जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि शमशाद आलम के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर NH730 तरकुलवा तिवारी से डेरवा गांव तक मार्ग को बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है । इस सड़क का निर्माण मंडी समिति के द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा।
जिला पंचायत प्रतिनिधि शमशाद आलम ने बताया कि तरकुलवा तिवारी से डेरवा गांव का मुख्य सड़क जो बुरी तरह से टूटा है बहुत जल्द बन जाएगा और राहगीरों की परेशानी समाप्त हो जाएगी ।
