हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। विजन एकेडमी के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। यह आयोजन विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से ऐतिहासिक बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
विद्यालय के निदेशक अभिषेक पांडेय ने सभी माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि चरित्र निर्माण और अनुशासन की भावना भी विकसित करते हैं। आज हमें अपने बच्चों में खेलों के प्रति गंभीरता और जुनून जगाने की आवश्यकता है।”
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य विभव गोपाल श्रीवास्तव, अभिनव गोपाल श्रीवास्तव, इम्तियाज अहमद तथा अध्यक्ष अधिवक्ता प्रणव गोपाल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
अधिवक्ता प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “जीवन में जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है। मैदान पर सीखा गया अनुशासन और परिश्रम ही आगे चलकर जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बनता है।”
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुनील कुमार नागर, पीसीएस-जे, सचिव/सिविल जज, डीएलएसए उपस्थित रहे। उन्होंने उद्घाटन भाषण में कहा कि “राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह संदेश देता है कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार हैं। खिलाड़ी की तरह हमें भी कभी हार मानने के बजाय फिर से उठकर प्रयास करना चाहिए।”
विशिष्ट अतिथि गौरवेन्द्र सिंह, पीडीएस, उप आयुक्त मनरेगा ने खेल के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “खेल समाज में टीम भावना और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करते हैं। बच्चों में खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का भाव स्वतः विकसित होता है।”
जिला खेल अधिकारी श्रीमती सरिता रानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल ही राष्ट्र की ऊर्जा हैं। यदि विद्यार्थी खेलों में सक्रिय रहेंगे तो वे स्वस्थ भी रहेंगे और देश-समाज का नाम भी रोशन करेंगे। आज भारत की नई पीढ़ी में खेलों की अपार संभावनाएँ हैं और विद्यालय इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।”
अधिवक्ता करुणाकर पति त्रिपाठी, अध्यक्ष बार काउंसिल महराजगंज ने कहा कि “खेल व्यक्ति को न्यायप्रिय और निष्पक्ष बनने की प्रेरणा देते हैं। जिस प्रकार खेल में नियम सर्वोपरि होते हैं, उसी प्रकार जीवन और समाज में भी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।”
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और विद्यार्थियों के जोश से गूंज उठा। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन की सफलता ने यह साबित कर दिया कि विजन एकेडमी शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समान महत्व देती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राहुल सिंघानिया, जे.बी. सिंह, भवानी, श्रवण, पल्लव, सभी शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी भी मौजूद रहे।
