हर्षोदय टाइम्स/उमेश चंद्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में शनिवार को ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया की
अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि रहे विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी को ब्लाक प्रमुख एव बीडीओ डॉक्टर चन्द्रशेखर कुशवाहा ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंटकर जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया।
बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया। खुली बैठक मे क्षेत्र पंचायत से 12.27 करोड एवं ग्राम पंचायत से 28.19 करोड रूपए के कार्य पर सहमति बनी। जिसमें राज्य वित्त से 3.62 करोड, पन्द्रहवा वित्त से 3.70 करोड, क्षेत्र पंचायत मनरेगा से 4.95 करोड तथा ग्राम पंचायत मनरेगा से 28.19 शामिल है। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में महिला ग्राम प्रधान व महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रतिभाग करना चाहिए। बैठक मे महिलाओं की भागीदारी प्रधान प्रतिनिधि सुनिश्चित कराएं।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत की छोटी बड़ी सभी समस्याओं को अवगत कराएं तो उसका समाधान क्षेत्र पंचायत, विधायक निधि व सांसद निधि से कराया जाएगा। विधायक ने अपने सम्बोधन मे सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि हमारी सरकार बिना भेद भाव के कार्य करती है।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां चन्द्र भूषण पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक बाबा, शिवम,सचिव सुनीता केसरी, विष्णु प्रिया दूवे, गणेश चन्द्र त्रिपाठी, योगेश मद्धेशिया, प्रधान संघ अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान वीरेन्द्र राजभर, भोलेन्द्र मिश्रा, सतीश सिंह, अनिल कुमार पासवान, नुरूल्लाह उर्फ गुड्डू, उमेश यादव, आशा देवी, रामफल सहानी, विजय मद्धेशिया, गणेश मद्धेशिया, मोहन पासवान, शिवनाथ प्रसाद, अब्दुल बांकी मलिक, भोला यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।