हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद मुख्यालय स्थित सदर उप निबंधक (रजिस्ट्री) कार्यालय में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने अचानक पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। टीम खासतौर पर बड़े बैनामों के दौरान खरीदार व विक्रेता के पैन कार्ड के उपयोग की जांच कर रही है।

जमीन की रजिस्ट्री में पैन कार्ड की अनिवार्यता के बावजूद फर्जीवाड़े की शिकायतें अक्सर सामने आती रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभागीय टीम फाइलों व रजिस्टरों की पड़ताल कर रही है। इस दौरान उप निबंधक कमलेश वर्मा भी कार्यालय में मौजूद रहे और अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
कार्रवाई के बाद रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों, वकीलों व दस्तावेज लेखकों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं बाहर मौजूद लोगों में भी यह अटकलें तेज हैं कि जांच कहीं बड़े घोटालों का संकेत तो नहीं दे रही।
अधिकारियों ने जांच से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं। साथ ही भू-माफियाओं द्वारा जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने की दिशा में भी यह कदम अहम माना जा रहा है।


 
	 
						 
						