मेजर ध्यानचंद की जयंती पर परतावल इंटर कॉलेज में छात्रों का जलवा, खेलों की गूंज से गूंजा परिसर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल में हॉकी के जादूगर, पद्मविभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। पूरा विद्यालय प्रांगण खेल भावना और उत्साह से सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ला, अमन शांडिल्य समेत सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। उपस्थित वक्ताओं ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हॉकी को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, बल्कि खेल को देशभक्ति की भावना से जोड़कर भारत का नाम रोशन किया।

छात्र-छात्राओं ने भी खेल दिवस को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। छात्राओं ने आकर्षक रंगोली और चित्रकला प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। वहीं क्रीड़ाध्यापक नबी आलम अंसारी के निर्देशन में कबड्डी, रस्साकशी और खो-खो प्रतियोगिताओं का रोमांचक आयोजन किया गया। बालक और बालिका वर्ग दोनों में हुई प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजीत श्रीवास्तव, दीपंकर पांडेय, विनोद कुमार सिंह, रामनारायण, डॉ. विनय यादव, सुभाष चंद्र, देवेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, प्रीति सिंह, सारिका पांडेय, रीता यादव, पुनीत सिंह, रामप्रीत यादव, इजहार अशरफ, रवि प्रकाश द्विवेदी, मृत्युंजय उपाध्याय समेत सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया जाएगा ताकि आने वाले समय में वे जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

खेल दिवस पर परतावल इंटर कॉलेज का उत्साह और जोश विद्यार्थियों के चेहरे पर साफ झलकता दिखा, जिसने मेजर ध्यानचंद की याद को एक बार फिर जिंदा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *