पांच दिन से लापता मासूम का शव नहर में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा वार्ड नंबर 19 से लापता 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी का शव गुरुवार देर रात दुबौली नहर से बरामद हुआ। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में घर के लोग बेसुध होकर रो पड़े।

जानकारी के अनुसार, हिमांशु चौधरी पुत्र गणेश चौधरी 24 अगस्त की शाम करीब 5 बजे गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गोशाला के नजदीक खेलते समय अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिजनों ने उसी दिन थाने में तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी और आशंका जताई कि कोई उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

इसके बाद परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण अलग-अलग स्थानों पर लगातार तलाश करते रहे, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार देर रात दुबौली नहर से शव बरामद होने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मासूम की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लोग घटना की सच्चाई सामने लाने और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *