परतावल। महाराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा के अध्यक्षता में की गई हुई। इस बैठक में ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का समग्र विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। परतावल विकास खण्ड को माडल विकास खण्ड बनाने में सभी कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है।
इस बैठक को बीडीओ श्वेता मिश्रा ने क्षेत्र पंचायत से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना रोजगार की गारंटी देती है। मनरेगा योजना के चलते गांवों में विकास होता है। नाली, इंटरलॉकिंग, आरसीसी, पौधरोपण के माध्यम से गांवों में नई क्रांति आई है। प्रधानमंत्री के निर्देशन में अमृत सरोवर की खुदाई की जा रही है। गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो ग्राम पंचायतों अथवा एक से अधिक मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर क्षेत्र पंचायत ही काम कराएगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख व अन्य कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का स्वागत अभिनन्दन किया।
इस बैठक में प्रधानों ने अपनी समस्याओ को बताते हुए समाधान की मांग की। परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा धरमपुर के प्रधान सुग्रीव जायसवाल ने इस बैठक में खड़े होकर कहां की अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं । इस ब्लॉक में 77 गांव है जिसमें मात्रा दो कंसल्टिंग इंजीनियर मौजूद है जिससे एक काम के एस्टीमेट व एमबी के लिए तीन महीने से अधिक का समय लग जा रहा है जिससे विकास कार्यों में गति नही मिल पाती है। इसको गंभीरता से लेते हुए पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने अधिकारियों से बात कर कंसल्टिंग इंजीनियर बढ़वाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान लेखाकार दिलीप कुमार, एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह, एडीओ समाज कल्याण श्यामसुंदर तिवारी, एपीओ मनरेगा दिलिप कुमार गौतम, डाक्टर आशीष सिंह, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, दिनेश कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।


