रोहिन नदी बनी काल: तेज बहाव में बहा 20 वर्षीय युवक, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। टेढ़ी गांव निवासी 20 वर्षीय अंगेश पुत्र बैजनाथ नदी पार करते समय रोहिन नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और देखते ही देखते लहरों में समा गया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंगेश अपने दूसरे घर जाने के लिए नदी पार कर रहा था। तभी अचानक तेज धारा के बीच उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठा। ग्रामीणों ने पूरी कोशिश की कि उसे बाहर निकाल सकें, लेकिन नदी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही पलों में वह नजरों से ओझल हो गया।

सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरे के चलते सफलता नहीं मिल सकी। रविवार सुबह होते ही पीएसी की जल इकाई और गोताखोरों की टीम बुलाई गई। पुलिस, नाव और गोताखोरों की मदद से लगातार युवक की खोजबीन की जा रही है।

पुरंदरपुर थानाध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। युवक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा परिवार गहरे सदमे में डूबा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *