हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज (उत्तर प्रदेश)। देशभक्ति केवल शब्दों तक सीमित नहीं, बल्कि वह एक ऐसा जज़्बा है जो दिल से निकलता है और किसी भी कीमत पर देश के लिए बलिदान देने का हौसला जगाता है। महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम चैनपुर पोस्ट भगीरथपुर निवासी 28 वर्षीय सुर्यदेव कुमार ने इसी जज़्बे की मिसाल पेश की है। उन्होंने सरकार के तमाम उच्च पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बिना वेतन, बिना किसी स्वार्थ के देश की सबसे जोखिम भरी सैन्य सेवा में शामिल होने की इच्छा जताई है।
सुर्यदेव का कहना है कि उन्हें पद, पैसा या सम्मान नहीं चाहिए, बल्कि केवल उस मोर्चे पर भेजा जाए जहाँ सबसे ज्यादा खतरा हो और देश की सुरक्षा के लिए जवानों की सबसे अधिक ज़रूरत हो। उन्होंने गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री, BSF DG, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और सांसद को पत्र भेजकर यह अनुरोध किया है।
उनका कहना है, “मेरा जीवन भारत माता को समर्पित है। यदि मुझे सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण सैन्य ड्यूटी पर भेजा जाए तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। मैं केवल यही चाहता हूँ कि सरकार मेरे माता-पिता का ध्यान रखे।”
हाल ही में सुर्यदेव ने BSF HCM भर्ती की PST और PET परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है और आगे की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। उनका यह साहसिक संकल्प न सिर्फ युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि असली देशभक्ति त्याग और बलिदान में निहित है।
गाँव और क्षेत्र के लोगों ने सुर्यदेव के इस निस्वार्थ और वीरतापूर्ण निर्णय पर गर्व जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि आज के समय में जब अधिकांश लोग सुरक्षित और आरामदायक जीवन चाहते हैं, ऐसे में सुर्यदेव जैसे युवाओं का जज़्बा देश के लिए उम्मीद की नई किरण है।

