जिलाधिकारी द्वारा किया गया कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 08 जनवरी 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कृषि विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित इन सीटू योजना (फसल अवशेष प्रबंधन) एन०एफ०एस०एम०, योजना, आत्मा योजना, उ०प्र०मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम योजना, एग्रीजक्शन योजना, कृषि यंत्रीकरण की योजना, आर०ए०डी० एवं उद्यान विभाग की ड्राप मोर क्रॉप, माइक्रोइरीगेशन आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।

जिलाधिकारी द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जनपद में स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 05 (04 ग्रामीण उद्यमी एवं 01एफ०पी०ओ०) कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त है जिसमें 01 ग्रामीण उद्यमी में तथा 01 एफ०पी०ओ० में कस्टम हायरिंग सेन्टर की पूर्ति की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने उक्त सेंटर की स्थापना हेतु ज्यादा से ज्यादा आवेदन करवाने का निर्देश दिया। पी०एम० कुसुम योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सोलर पम्प की स्थापना में तेजी लाएं।

जिलाधिकारी द्वारा नेपाल सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में उर्वरक तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु टीम बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने एग्रीजंक्शन योजनान्तर्गत चयनित प्रशिक्षित युवाओं को उर्वरक लाइसेन्स का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए तथा संस्था से किसानों की सूची प्राप्त करने एवं उनके सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने फसल बीमा योजनान्तर्गत 60000 किसानों की फसल बीमा कराने हेतु निर्देशित किया।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, वीरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक महराजगंज, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं नौतनवा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *