हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- 15/04/2025, कोठीभार थाना क्षेत्र की एक पीड़िता बच्चों के विवाद में मारपीट की शिकायत लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका परिषद सिसवा के वार्ड नंबर 12 सेनानी नगर निवासीनी पीड़िता संजू देवी ने बताया है कि बच्चों के विवाद को लेकर हमारे ही वार्ड के कुछ लोगों ने मुझे और मेरे देवर के साथ घर में घुसकर लाठी, डंडों से मारा पीटा है। इस मारपीट में मेरे देवर का सिर फट गया। शोरगुल सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसकी शिकायत कोठीभार थाने में की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इसके बाद पीड़िता ने बच्चों के विवाद में मारपीट की शिकायत लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय महराजगंज पहुंची और शिकायती पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

