हर्षोदय टाइम्स / रतन पाण्डेय
परतावल / महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा बनकटिया तिवारी के पास परतावल-पुरैना मार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में हुई टैंपो चालक की मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।
मिली जानकारी के अनुसार कल दिन सोमवार देर रात परतावल से चौपरिया टेंपो लेकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे व्यक्ति की टेपों बनकटीया तिवारी सिवान में पेड़ में जा टकराई। इस घटना में ग्राम सभा बसहीया बुजुर्ग निवासी रामसुख पुत्र जोगी उम्र लगभग 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। दूसरे दिन सुबह उधर से गुजर रहे ग्रामीण नज़र पड़ी तो पता चला कि सड़क दुर्घटना हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल तत्काल मौके पर अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया। इस घटना से रामसुख के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

