हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। जी०डी० नेशनल स्कूल में मंगलवार को तीज एवं गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा गणेश पूजन कर समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गणेश भगवान की कथा का मंचन करते हुए बताया कि किस प्रकार गणपति ने अपने माता-पिता शिव-पार्वती को देव स्वरूप मानकर उनकी परिक्रमा की और देवों में प्रथम पूज्य कहलाए। बच्चों ने यह शिक्षा दी कि यदि हम सभी अपने माता-पिता को देवता स्वरूप मानकर उनकी सेवा व सम्मान करें, तो जीवन में सफलता और आशीर्वाद निश्चित प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में रुद्र, शौर्य, आदित्य, अंश, ब्यूटी, डिम्पल, अंकिता, लाडली, अंजली, सोनाली, अर्चना, अंकु सहित कई बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
इस मौके पर विद्यालय निदेशक चन्दन गुप्ता, अकादमी निदेशक ए०के० सर, प्रधानाचार्य उमाशंकर त्रिपाठी, शिक्षिका विभा, दीपिका, संजना सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह के अंत में अतिथियों ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
