सुबह 6 बजे से अवैध तरीके से शराब बेचने का वीडियो वायरल
परतावल /महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार रोड़ पर स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान पर अवैध तरीक़े से शराब बेची जा रही है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि श्यामदेउरवा में देसी शराब की दुकान पर मुनीब द्वारा गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे के करीब झोले में रखकर मनमानी ठंग से ग्राहकों को शराब बेची जा रही है और इसके लिए बिक्री मूल्य से अधिक रुपये लिया जा रहा है जिसका गुरुवार को किसी ने वीडियो बना लिया जिसमे पैसा लेते हुए तथा झोले में शराब रखी नजर आ रही है। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ हड़कम्प मच गया और मुनीब ने इसकी जानकारी दुकान के मालिक को दिया।आनन फानन में दुकान मालिक भी मौके पर पहुँचे। आबकारी निरीक्षक अमित दुबे ने भी फोन से इसकी जानकारी ली और जमकर फटकार लगाई।
इस मामले में आबकारी अधिकारी जितेंद्र पाण्डेय ने बताया कि असमय अधिक मूल्य में शराब बेचने की शिकायत मिली है आबकारी निरीक्षक अमित दुबे को जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।
