हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी एवं जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पनियरा ने कहा कि वर्तमान सरकार में पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से नियुक्तियां हो रही हैं। अब युवाओं को मेहनत और योग्यता के आधार पर अवसर मिल रहे हैं, जबकि पूर्व में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का बोलबाला था। उन्होंने मुख्य सेविकाओं को देश के नौनिहालों की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने का आह्वान किया।
विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब युवाओं की प्रतिभा और परिश्रम का वास्तविक मूल्य मिल रहा है। उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया को सहज, सरल और पक्षपातविहीन बताते हुए सभी चयनित मुख्य सेविकाओं को शुभकामनाएं दीं।
विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि इन नियुक्तियों से संबंधित विभाग निश्चित रूप से और अधिक सुदृढ़ होगा।
जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने मुख्य सेविकाओं को यशोदा की भूमिका निभाने का संदेश देते हुए कहा कि नन्हें बच्चों की परवरिश और देखभाल में सेवाभाव और समर्पण जरूरी है। उन्होंने आशा जताई कि चयनित मुख्य सेविकाएं विभाग की अपेक्षाओं पर खरी उतरेंगी।
इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में अपार उत्साह देखने को मिला। उपस्थित अतिथियों ने प्रीतम विश्वकर्मा, शिल्पी सिंह, ममता सिंह, अंकित गुप्ता, प्रतिभा सिंह सहित कुल 21 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।
कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए रामदरश चौधरी ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, समस्त सीडीपीओ, नवनियुक्त मुख्य सेविकाएं और उनके परिजन मौजूद रहे।

