हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बिसोखोर में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद सोमवार को माहौल गरमा गया। इस प्रकरण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण थाने पहुंच गए, जहां थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से उनकी तीखी बहस हो गई।
बताया जाता है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाया। इस पर थानेदार धर्मेंद्र सिंह भड़क उठे और गुस्से में यहां तक कह दिया कि वह नौकरी छोड़ देंगे। पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई है। धर्मांतरण के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है।
