- शिक्षकों में खुशी की लहर, माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर दिया बधाई और शुभकामनाएं
- निर्वाचन प्रक्रिया में सभी लोग एकजुट होकर शामिल हों तथा प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करें : संजय मिश्र
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के द्वारा पूर्व में लिए गये निर्णय के क्रम में आज दिनांक 26/08/2025 दिन मंगलवार को सिसवा विकास खंड के कमानी धर्मशाला में समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। उसके बाद जनपदीय पदाधिकारियों का स्वागत अंगवस्त्र के साथ किया गया । निर्वाचन प्रक्रिया में आज नीरज राय चुनाव अधिकारी तथा अखिलेश मिश्र चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। चुनाव प्रक्रिया में मंत्री पद के लिए अमरजीत द्वारा नामांकन पत्र लिया गया तथा अध्यक्ष पद के लिए नंदू प्रसाद गुप्ता द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया तथा निर्विरोध रूप से अमरजीत को मंत्री तथा नंदू प्रसाद गुप्ता को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष / मंत्री अपने विकास खंड के समस्त शिक्षकों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान करने के साथ संगठनात्मक दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें और अध्यापकों के मध्य अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ संजय कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सभी लोग एकजुट होकर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हों तथा प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करें।

निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन अम्बरीश शुक्ला जिला मंत्री द्वारा किया गया। इस निर्वाचन में दिलीप विश्वकर्मा, शशिकेश तिवारी, गौस आजम, अरूण सिंह, बेचू, सर्वेश, सतीश तिवारी, अभय, अजय तिवारी, जितेन्द, संजय, रंग, अनिल, संदीप कुशवाहा, राजकुमार, अनुराग अभय ओमवीर, विवेक जायसवाल, महावीर, संजय जयसवाल, आशुतोष गुप्ता, आलोक चौरसिया, रमेश चौरसिया, आशुतोष पटेल, निधि सचान, प्रीति, रूपम वाला, रिंकू पाल, अंकित, सर्वेश पटेल, सुधीर रंजन, शंभू प्रसाद, राम भवन प्रसाद, सुरेश मद्धेशिया, प्रदीप पटेल, हरिनारायण यादव, सत्य प्रकाश पटेल, प्रमेंद्र नाथ मिश्रा, पुरंजय राय, अनिल कुमार, अमित कुमार, मुसर्रत रजा, धर्मेंद्र कुमार पटेल, अनिल पटेल, अमित कुमार, हरकेश विश्वकर्मा, विवेक जायसवाल, विश्वजीत यादव, नंद गुप्ता, अजय कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सिसवा ब्लाक के पूर्व एआरपी डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी ने ब्लाक अध्यक्ष नंदू गुप्ता को बधाई देते हुए उनके सफल राजनीति जीवन के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे किसी आम शिक्षक को राजनीति में पनपने ना देने वाले वटवृक्षों का सफाया होगा तथा बर्षों से शिक्षकों का शोषण करने व चंदाजीवी नेताओं को सबक मिलेगा। नंदू गुप्ता के संघर्षशील नेतृत्व में शिक्षकों के हित में संगठन शिक्षकों के हित में बेहतर कार्य करेगा।

