- सहेली ने घर बुलाकर साजिश के तहत धर्म परिवर्तन करा, भाई से शादी करने का बनाया दबाव
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय पाठक कुशीनगर
कुशीनगर : मदनपुर कस्बे में शुक्रवार को एक युवती को अगवा और जबरन धर्मांतरण कराने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता को परिजनों ने पुलिस की मदद से आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। शुक्रवार को पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि बेटी की सहेली ने उसे अपने घर बुलाकर साजिश के तहत भाई से शादी कराने का दबाव बनाया। धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई।
जब परिजन पहुंचे तो आरोपियों ने विरोध करने पर धमकाया और मारपीट की कोशिश की। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को मुक्त कराया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों नी अपहरण, जबरन धर्मांतरण और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इस बावत क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
