वरासत विवाद में न्याय न मिलने पर पेड़ पर चढ़ा युवक ,आत्मदाह की चेतावनी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जनपद के फरेन्दा तहसील क्षेत्र के ग्राम बरौली बुजुर्ग निवासी उर्मिला पत्नी बालेश्वर व मंजू पत्नी संजय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रार्थिनियों का कहना है कि उनका वरासत संबंधी मुकदमा रमाकान्त बनाम सरकार वर्तमान में सीओआर फरेन्दा की अदालत में विचाराधीन है। 28 जुलाई 2025 को उनके अधिवक्ता ने बहस पूरी कर दी थी और लिखित बहस भी पूर्व में दाखिल की जा चुकी थी। अदालत ने विपक्षी पक्ष को बहस का अवसर देते हुए 6 अगस्त को आदेश हेतु तिथि निर्धारित की थी।

आरोप है कि विपक्षियों ने सुनवाई टलवाने और मुकदमा लटकाने के उद्देश्य से धोखे से एक फर्जी स्थानांतरण प्रार्थना पत्र बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी महराजगंज की अदालत में दाखिल कर दिया। इसकी जानकारी प्रार्थिनियों को नहीं दी गई और अब आदेश हेतु नियत पत्रावली को उलझाने की कोशिश की जा रही है।

पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि संबंधित प्रकरण पर सीओआर फरेन्दा को आदेश पारित करने हेतु निर्देशित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे अपने परिवार सहित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह के लिए बाध्य होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *